उखड़ने लगी गिद्दी मोड़ से खौरा नदी तक बनी सड़क
प्रखंड अंतर्गत गोनिया पंचायत के गिद्दी मोड़ से चुंबा-गड़गोमा होते खौरा नदी तक बनी कालीकरण सड़क बनने के महज एक सप्ताह के भीतर ही उखड़ने लगी है.
बारियातू. प्रखंड अंतर्गत गोनिया पंचायत के गिद्दी मोड़ से चुंबा-गड़गोमा होते खौरा नदी तक बनी कालीकरण सड़क बनने के महज एक सप्ताह के भीतर ही उखड़ने लगी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने इसे लेकर बीडीओ अमित कुमार को आवेदन सौंप जांच कराने व सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है. ग्रामीण सुरेश गंझू, धीरज कुमार राणा, कुणाल राणा, संतू राणा, अशोक ठाकुर, राकेश प्रजापति, मुकेश राम, दिनेश यादव, उत्तम राणा, कौलेश्वर गंझू, मनीष प्रजापति, सिंटू गंझू, सकेंद्र भुइयां, मदन यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह करोड़ की लागत से उक्त सड़क का निर्माण हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार संवेदक ने निर्धारित मानकों की अनदेखी कर सड़क का निर्माण किया है. ग्रामीणों के अनुसार संवेदक ने चुनावी माहौल का फायदा उठाकर आनन-फानन में कालीकरण कार्य को पूरा किया है. एक सप्ताह के भीतर ही पूरी सड़क उखड़ने लगी है. ग्रामीणों के अनुसार साइकिल व मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है