स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता: मंत्री
तंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह जिला खेल स्टेडियम में हुआ. यहां शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने ध्वजारोहण किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि लातेहार जिला विकास की ओर अग्रसर है.
लातेहार. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह जिला खेल स्टेडियम में हुआ. यहां शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने ध्वजारोहण किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि लातेहार जिला विकास की ओर अग्रसर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में पूरे झारखंड का विकास हो रहा है. आज हम 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. यह अवसर है उन अमर शहीदों को स्मरण करने का है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. इन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानियों को देश कभी नहीं भूला सकता है. हमें उनके संकल्पों व आकांक्षाओं को पूरा करना है. इससे पूर्व मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में उपायुक्त गरिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन भी शामिल हुए. परेड में नौ टुकड़ियों ने भाग लिया. इनमें जिला पुलिस बल को प्रथम, एनसीसी बालिका को द्वितीय व सीआरपीएफ को तीसरा पुरस्कार मिला. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, हरिशंकर यादव, अंकित पांडेय, विशाल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है