बीमार वृद्ध को टोकरी में बैठा कर नदी पार कराया गया

प्रखंड के हामी पंचायत के भीतरकोना गांव निवासी 70 वर्षीय प्रभुदास लकड़ा को ग्रामीणों ने शुक्रवार को टोकरी में बैठा कर इलाज के लिए नदी पार कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:06 PM

महुआडांड़. प्रखंड के हामी पंचायत के भीतरकोना गांव निवासी 70 वर्षीय प्रभुदास लकड़ा को ग्रामीणों ने शुक्रवार को टोकरी में बैठा कर इलाज के लिए नदी पार कराया. इसके बाद दो किलाेमीटर पैदल चल कर मुख्य सड़क तक पहुंचे. वहां से वाहन पर बैठा कर प्रभुदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्रखंड मुख्यालय से भीतरकोना की दूरी 12 किलोमीटर है. आदिवासी बहुल उक्त गांव की आबादी लगभग 400 है. भीतरकोना गांव चारों ओर जंगल से घिरा हुआ है. गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है. प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए ग्रामीणों को एक नदी पार करनी पड़ती है, जिस पर आज तक पुल नहीं बना है. बरसात के मौसम में गांव टापू बन जाता है. लगातार बारिश होने पर लोग गांव में कैद हो जाते हैं. गांव में कोई बीमार पड़ जाये तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए खाट व टोकरी में ढोकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है. वृद्ध महिला तरशिला तिर्की ने बताया कि गांव में सड़क, पुल, पानी बिजली जैसी अन्य सुविधाओं की कमी है. इस कारण कोई अपनी लड़की की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version