गोली मारने से पहले उग्रवादी की हुई थी पिटाई

जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंबाटीकर गांव के भीमपाव जंगल में 15 लाख के इनामी उग्रवादी उग्रवादी छोटू खरवार की हत्या के बाद इलाके के लोग सकते में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:01 PM
an image

लातेहार. जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंबाटीकर गांव के भीमपाव जंगल में 15 लाख के इनामी उग्रवादी उग्रवादी छोटू खरवार की हत्या के बाद इलाके के लोग सकते में हैं. बताया जाता है कि छोटू खरवार की हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गयी थी. इसका खुलासा गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम से पूर्व हुए एक्स-रे की रिपोर्ट से हुआ है. एक्स-रे में उसके पैर कई स्थान पर फ्रैक्चर पाये गये. शरीर के ऊपरी हिस्से में भी जख्म के निशान थे. इससे स्पष्ट है कि गोली मारने से पहले उसके साथ मारपीट की गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके सिर पर भी राइफल के बट से हमला किया गया है. मारपीट के बाद उसके बायें जांघ में एक गोली तथा छाती के ऊपरी हिस्से में दो गोली मारी गयी है.

तीन सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमार्टम:

माओवादी के रीजनल कमांडर छोटू खरवार का शव छिपादोहर थाना से गुरुवार को पूर्वाह्ण 11 बजे लाया गया. पुलिस सुरक्षा में उसके शव का सदर अस्पताल में तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद मृतक के बड़े भाई बालकिशुन सिंह को शव सौंप दिया. पोस्टमार्टम करनेवाली टीम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, डॉ रुचिरा वर्मा व डॉ अरुण कुमार शरण थे. शव का पोस्टमार्टम दंडाधिकारी सह लातेहार सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो की निगरानी में हुआ. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.

सात भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था छोटू:

हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद गांव निवासी नरेश सिंह के सात संतान में छोटू खरवार तीसरे नंबर पर था. उससे बड़े दो भाई बालकिशुन सिंह व बालमोहन सिंह है, जबकि सुनील सिंह व त्रिवेणी सिंह उससे छोटे हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है, लेकिन बाद में एक बहन की मौत हो गयी. बालमोहन की पत्नी प्रमीला देवी पंचायत समिति सदस्य है, जो हेरहंज प्रखंड के सेरनदाग पंचायत की है. छोटू खरवार का एक पुत्र आनंद कुमार है जो वर्तमान में लातेहार जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं का छात्र है. वहीं 10 वर्ष की गुणिता कुमारी व आठ वर्ष की मुनीता कुमारी सिकिद गांव में अपने चाचा-चाची के साथ रहकर सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती है. छोटू खरवार की शादी वर्ष 2004 में पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कुंडरू गांव में हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version