बरवाटोली के एसबीआइ शाखा में चोरी का प्रयास

थाना क्षेत्र के बरवाटोली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रविवार की देर अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:19 PM
an image

चंदवा. थाना क्षेत्र के बरवाटोली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रविवार की देर अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. अपराधी बैंक की खिड़की की दीवार तोड़ अंदर घुसे, लेकिन चोरी करने में असफल रहे. जानकारी के अनुसार अपराधी अंदर घुसने के बाद गेट व ग्रिल में लगे पांच तालों को भी तोड़ा और अंदर प्रवेश किया. अनुमान लगाया जाता है कि अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर उसे धुंधला व खराब करने का भी प्रयास किया. सूचना के बाद सोमवार की सुबह चंदवा पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह व बैंक कर्मी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बैंककर्मियों के अनुसार अपराधी रुपये की चोरी करने में असफल रहे. ज्ञात हो कि एसबीआइ शाखा में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. इससे पहले भी चोरी का प्रयास हो चुका है. घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के पीछे की खिड़की के समीप सेंधमारी कर चोर भीतर घुसे थे. घटनास्थल से कई जानकारी मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version