एक ही रात दो घरों से नकदी समेत जेवरात की चोरी
थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू गांव के पिपराटोला में रविवार की रात अपराधियों ने दो घरों में धावा बोला और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू गांव के पिपराटोला में रविवार की रात अपराधियों ने दो घरों में धावा बोला और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर नकदी समेत जेवरात, खाद्यान्न समेत 75 हजार रुपये के सामान लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने दो अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया. घरों के पास बांधे गये पशुओं को खोल दिया, लेकिन साथ नहीं ले जा पाये. भुक्तभोगी पारा शिक्षक राजेंद्र पाठक ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य धान उसने के बाद रात में अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. सोमवार को तड़के बड़े भाई ने घर के पीछे टूटा हुआ बक्सा देखा. वहां जाने पर पता चला कि उसमें रखे 32 हजार रुपये नकद व चांदी के जेवरात व अन्य सामान की चोरी हो चुकी है. इसके अलावा मोहन यादव के घर से तीन क्विंटल चावल की चोरी की गयी. जानकारी के बाद पूर्व मुखिया अर्जुन उरांव, युवा कांग्रेस नेता लाल आशीषनाथ शाहदेव पीड़ितों के घरों का जायजा लिया. पीड़ितों ने मामले की सूचना थाना में आवेदन के माध्यम से दी है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है