खेल स्टेडियम में लग रहा नशेड़ियों का जमावड़ा
स्थानीय हाई स्कूल खेल स्टेडियम परिसर में शाम ढलते ही नशेडियों का जमावड़ा लग जाता है.
चंदवा. इन दिनों स्थानीय हाई स्कूल खेल स्टेडियम परिसर में शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. पूरे स्टेडियम परिसर में इधर-उधर टोली बनाकर कुछ लोग शराब का सेवन करते हैं. इतना ही नहीं शराब पीकर कुछ लोग बोतलों को वहीं आसपास फेंक देते है. कई तो बोतलों को वही फोड़ भी देते है. पूरे प्रखंड मुख्यालय में यह एकमात्र खेल का मैदान है. यहां सुबह-सुबह सैकड़ो लोग फुटबॉल, क्रिकेट खेलने व टहलने आते है. इनमें महिलाओं व बच्चियों की संख्या भी होती है. कई बार खिलाड़ी तथा टहलने वाले लोग कांच के बोतलों के टुकड़े से चोटिल हो गये हैं. ऐसे लोगों के कारण शाम में गर्मी के दिनों में ठंडी हवाओं का लुफ्त लेने के लिए बैठे लोग भी बेवजह बदनाम होते है. पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण भी ऐसे अपराधी तत्वों का मन और बढ़ता जाता है. कुछ तो यहां नशा करने आते हैं. आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन से प्रतिदिन खेल स्टेडियम के चारों ओर तथा मैदान के भीतर पेट्रोलिंग करने तथा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है