मेन रोड में नालियों पर दुकान लगने से लग रहा है जाम

जिला मुख्यालय के कई इलाकों में सड़क का अतिक्रमण कर दुकानें लगायी जा रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 8:28 PM

लातेहार.जिला मुख्यालय के कई इलाकों में सड़क का अतिक्रमण कर दुकानें लगायी जा रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर के मेन रोड में मध्य विद्यालय बाजार के पास दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे नगर पंचायत द्वारा बनायी गयी नालियों पर सामान सजाया जाता है, इस वजह से सड़क संकीर्ण हो जाती है. ऐसे में हमेशा जाम लगा जाता है. दुकानों के सामान की लोडिंग व अनलोडिंग भी सड़क पर ही की जाती है. इस दौरान सड़क अवरुद्ध रहती है. वहीं शहर के थाना चौक में कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया है. दुकान के सामने दो से तीन फीट की जमीन को दुकानदारों ने मोरम बिछा कर ऊंचा कर दिया है. इस कारण दोपहिया वाहन चालकों को सड़कों पर ही वाहन लगाना पड़ता है. ऐसे में वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version