मनिका. प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में गुरुवार से दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन जिप सदस्य बलवंत सिंह, प्रमुख प्रतिमा देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान व सीओ संतोष शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिन सदस्य ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में संभावनाओं की कमी नहीं है, लेकिन एक बेहतर मंच मिलने से आगे बढ़ने में मदद मिलती है. प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव की प्रतिभा को अपनी क्षमता दिखने का अवसर मिलता है. सीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ आज खेल भी जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा गांव की प्रतिभा को खोजकर उसे निखारा जा रहा है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र पाठक ने कहा की विद्यालय स्तर के खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर बीपीओ निकेत कुमार, संतोष कुमार, सीआरपी अजय कुमार सिंह, विनायक दुबे, संतोष तिवारी, शिक्षक श्याम बिहारी प्रसाद, सुनील कुमार, उद्धम सिंह, आलोक कुमार, कृष्णा सिंह, चंदन यादव, प्रदीप कुमार दुबे, कृष्णा राम, गाेविंद पासवान, अखिलेश कुमार पांडेय, पंकज यादव, उपेंद्र प्रजापति, रीना पुष्पा धान, बिंदु कुमारी, साबिया तरन्नुम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में बालक-बालिका टीम ने हिस्सा लिया
बरवाडीह. रेलवे क्लब मैदान में दो दिवसीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन साधन सेवी अशोक कुमार यादव, संकुल साधन सेवी श्याम मनोहर यादव व बीआरपी रोशन जमाल ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 व 19 बालक-बालिका टीम ने हिस्सा लिया. मौके पर सौ, दाे सौ, चार सौ, आठ सौ, पंद्रह सौ व तीन हजार मीटर की दौड़, भाला फेंक, खो-खो, बाधा दौड़ व कबड्डी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीआरपी सुमन कुमार, सुबोध कुमार, सतेंद्र सिंह, अजीत सहाय, विजय यादव व मुकेश कुमार मौजूद थे.खेलो झारखंड खिलाड़ियों को दूर तक ले जाने की बेहतर पहल : सरोज
चंदवा. ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की पहल पर दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन जिप सदस्य सरोज देवी, उप प्रमुख अश्विनी कुमार, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू व बीइइओ राजश्री पुरी ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को सौ, दो सौ, तीन सौ, चार सौ व छह सौ मीटर की दौड़, रिले रेस, कबड्डी व खोखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शेष प्रतियोगिताएं शुक्रवार को होंगी. बीपीओ सुबोध कुमार चंदेल ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पानेवाले प्रतिभागी 18 से 20 सितंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.इस अवसर पर पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष बेलाल अहमद, डीडीओ केदारनाथ महतो, जेई कृष्णा पासवान, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, अनुराधा सिंह, उदयचरण भारती सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.दो दिवसीय खेलो झारखंड का हुआ समापन
लातेहार. जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. मौके पर बीइइओ राजश्री पुरी व बीपीओ मनीष प्रधान ने विभिन्न विद्यालयों के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर बीइइओ ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चे बहुत आगे बढ़ सकते है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आज के समय में जरूरी हो गया है. खेल से शरीर भी स्वस्थ रहता है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रमोद कुमार ने किया. इस अवसर आशुतोष पांडेय, विकास शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश क्षत्रिय, नेमा एजेरिया, प्रकाश सिंह, गजेंद्र राम, ब्रजेश मिश्र, रोहित कुमार, राजेंद्र आचार्य, उदय कुमार, छोटन उरांव, स्वेता कुमारी, नीलेश कुमार, अमित कुमार, अतुल कुमार, अनूप कुमार, दिलीप प्रसाद, मनोज मिंज, निरंजन कुमार, दिनेश ठाकुर, विश्वनाथ राम व प्रेम प्रकाश सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है