12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परोपकार से अच्छा और बड़ा कोई धर्म नहीं : नामधारी

अंबाकोठी मोहल्ला में गुरुवार को 10 दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ का 51वां अधिवेशन शुरू

लातेहार. शहर के अंबाकोठी मोहल्ला में गुरुवार को 10 दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ का 51वां अधिवेशन शुरू हुआ. उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया. मौके पर श्री नामधारी ने कहा कि परोपकार से अच्छा और बड़ा कोई धर्म नहीं है. वहीं दूसरों के अहित से बड़ा कोई पाप नहीं है. श्री रामचरितमानस में वर्णित हर एक चरित्र अनुकरणीय है. महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है. अगर महिलाएं जागरूक और सजग हो जायें, तो समाज में परिवर्तन निश्चित है. जिस प्रकार हम धर्म के प्रति निष्ठावान है, उसी प्रकार समाज और राष्ट्र के प्रति भी निष्ठावान होना होगा. आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि रामचरितमानस का हर एक श्लोक एक ग्रंथ है. अगर हम रामचरितमानस के किसी भी चरित्र को अपने अंदर उतार लें, तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने कहा कि समिति ने सीमित संसाधनों में यह आयोजन प्रारंभ किया था, लेकिन आज यह आयोजन भव्य रूप ले चुका है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि बिना सामूहिक सहयोग के कोई अनुष्ठान पूर्ण नहीं होता है. मंच का संचालन सुनील कुमार शौंडिक व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ विशाल शर्मा ने किया. इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुबोध प्रसाद सिंह, मदन प्रसाद, संतोष कुमार अग्रवाल, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, राजू सिंह, दुर्गा प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, प्रकाश मोहन अग्रवाल, अनिल प्रसाद, पंडित अनिल शास्त्री, अशोक कुमार महलका आदि मौजूद थे.

श्रीराम मंदिर के लिए नि:शुल्क भूमिदान किया

आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने बताया कि शहर के बानपुर रोड में तालाब के पास श्रीराम मंदिर व श्रीराम दरबार का निर्माण कराया जायेगा. मंदिर निर्माण के लिए तालाब के अगल बगल में स्थित अपनी भूमि स्वेच्छा से दान देने की घोषणा भूमि स्वामी बैजनाथ मांझी और मदन प्रसाद ने किया. श्री नामधारी ने इनका माल्यार्पण कर स्वागत किया. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने इसके लिए तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें