बेतला के बूथों पर सुबह से ही थी ग्रामीणों की कतार
मनिका विधानसभा क्षेत्र के बेतला में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह था. यहां के बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदान की कतार लगनी शुरू हो गयी थी.
बेतला. मनिका विधानसभा क्षेत्र के बेतला में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह था. यहां के बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदान की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. जैसे ही मतदान शुरू हुआ, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण मतदानकर्मी थोड़ी देर के लिए परेशान भी रहे. मतदाताओं की संख्या अत्यधिक होने के कारण उन्हें कतार में काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. कंचनपुर और पोखरी में मतदाताओं की संख्या इतनी अधिक थी कि प्रशासन की ओर से लगाया गया टेंट छोटा पड़ गया. लोग दो-ढाई घंटे तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. बरवाडीह पुलिस प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी. पहली बार वोट देने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिखा. जगह-जगह पर बीएलओ ने असहाय वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है