चंदवा. बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी रेलवे फाटक पर शुक्रवार को कई बार जाम लगा. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे फाटक पर यातायात सुव्यवस्थित करने को लेकर रेलवे की ओर से कोई प्रबंध नहीं दिखा. इसके बाद वाहन चालक आपाधापी में वाहनों को जैसे-तैसे पार करने लगे. इससे जाम की समस्या और गंभीर हो गयी. उत्तरी छोर पर श्रीराम चौक से आगे तथा दक्षिणी छोर पर सुभाष चौक से आगे तक वाहनों की कतार लगी रही. इससे स्थानीय लोग व दुकानदार भी प्रभावित हुए. सुबह में लगी जाम में कई स्कूली बच्चे फंस गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है