शहर में नहीं होगा जल संकट, नगर पंचायत ने की पूरी तैयारी
शहरी क्षेत्र के सभी 15 वार्ड मे पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन के सहारे कनेक्शन भी दिया गया है.
लातेहार. लगातार बढ़ती गर्मी से पानी का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. जल स्तर के नीचे जाने से शहर मे कई कुंआ और तालाबों का जल स्तर कम हो गया है. कई क्षेत्रों में लगाया गया चापानल भी पानी कम दे रही है. शहर मे पानी की आपूर्ति औंरगा नदी से हाेती है, जो सूखने के कगार पर है. नगर पंचायत लगातार गर्मी मे भी पानी का आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है. शहरी क्षेत्र के सभी 15 वार्ड मे पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन के सहारे कनेक्शन भी दिया गया है. हालांकि तीन दिन पूर्व नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन ने धर्मपुर स्थित पंपू कल का निरीक्षण कर पानी आपूर्ति को निर्बाध तरीके से करने के लिए विभाग के कर्मियों को कई निर्देश दिया था. औरंगा नदी सूखने पर बढ़ेगी परेशानी नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 15 वार्ड मे धर्मपुर स्थित पंपू कल से पानी की आपूर्ति होती है. धर्मपुर स्थित पंपू कल के पास नगर पंचायत विभाग ने कई मशीन लगाये हैं, जिससे शहर के बने तीनो पानी टंकी मे पानी चढ़ाया जाता है. इसके बाद शहर में पानी की आपूर्ति होती है. लेकिन लगातार पड़ रही गर्मी के प्रभाव से औरंगा नदी जब सूख जायेगी, तो पानी के लिए लोगों को परेशानी हो सकती है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध मे नगर पंचायत के कनीय अभियंता संदीप बेदिया ने कहा कि शहर मे पानी आपूर्ति मे कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि धर्मपुर स्थित औरंगा नदी मे 30 से 35 फीट गहरा कर फिल्टरिंग मशीन जाली के साथ लगाया है. इसलिए शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान नही होना होगा. उन्होंने लोगों से पानी की खपत जरूरत से अधिक नही करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है