चोरों ने हाइटेंशन टावर को गैस कटर से काटा
थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से स्क्रैप माफियाओं व चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है. हाइटेंशन पैंथर वायर की चोरी के बाद अब डेड हो चुके ट्रांसमिशन लाइन के टावरों को चोर निशाना बना रहे हैं.
चंदवा. थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से स्क्रैप माफियाओं व चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है. हाइटेंशन पैंथर वायर की चोरी के बाद अब डेड हो चुके ट्रांसमिशन लाइन के टावरों को चोर निशाना बना रहे हैं. अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप व लोहे की चोरी का धंधा फल-फूल रहा है. अब ये बेखौफ होकर टावर व स्क्रैप चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की देर रात चेटर पंचायत के रूद मूर्तिया गांव के समीप एनएच-75 से करीब 400 मीटर दूर एक हाइटेंशन टावर को चोरों ने गैस कटर से काट कर गिरा दिया. टावर गिरने के जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग सहम गये. घरों से निकलकर देखा तो अपराधियों की संख्या अधिक थी. गैस कटर से लोहा काटे जाने व तेज रोशनी के कारण ग्रामीण घरों में दुबक गये. इसके बाद रात भर चोरों ने हाइटेंशन टावर को काटा, फिर स्क्रैप ढोते रहे. अभी भी यहां टावर का बड़ा हिस्सा पड़ा है. आसपास के लोगोें की मानें, तो सुबह साढ़े छह बजे तक चोर वहां मौजूद थे. सभी पिकअप व ऑटो से आये थे. क्या कहती है पुलिस इस मामले में पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है. जांच जारी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है