मेघा डेयरी के टैंकर से दूध की चोरी करते तीन गिरफ्तार
जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी भूषाढ़ नाला के पास मेघा डेयरी के टैंकर से दूध की चोरी करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लातेहार. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी भूषाढ़ नाला के पास मेघा डेयरी के टैंकर से दूध की चोरी करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चला कर हरमनप्रीत सिंह (बोयवाल अमृतसर पंजाब), विशाल कुमार सिंह (चंदवा) व मिथिलेश यादव (भूसूर, लातेहार) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक दूध का टैंकर, एक पिकअप वाहन तथा सिंटेक्स से पांच सौ लीटर दूध बरामद किया है. इसके अलावा छोटे-छोटे कई केन में रखा 70 से 80 लीटर दूध जब्त किया गया. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि मेघा दूध के टैंकर से दूध की चोरी कर हाेटलों में बेचा जाता था. दूध निकालने के बाद टैंकर में पानी मिला दिया जाता था. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 119-24 भादवि की धारा 303 (2), बीएसएस के तहत दर्ज किया गया है. छापामारी अभियान में पुनि सह थाना प्रभारी सुधीर कुमार, सअनि अरविंद कुमार सिंह तथा सैट के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है