तीन बेड का नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर शुरू

शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने सदर अस्पताल में नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:46 PM
an image

लातेहार. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने सदर अस्पताल में नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर शुरू होने से उन मरीजों को काफी सुविधा होगी जो रांची या अन्य जगहों पर जाकर डायलिसिस कराते थे. राज्य सरकार के सार्थक प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. वर्तमान में तीन बेड के निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा जिले में शुरू की गयी है. यह जिला के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार का उद्देश्य है. इसके लिए कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने 18 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, जिला परिषद सदस्य विनाेद उरांव सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version