सहजकर्ता दल के लिए तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू
प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के लोगों के बीच जन योजना अभियान के तहत सबकी योजना सबका विकास विषयक तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ.
चंदवा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के लोगों के बीच जन योजना अभियान के तहत सबकी योजना सबका विकास विषयक तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ. पहले चरण में अलौदिया, जमीरा डुमारो, चंदवा पूर्वी व पश्चिमी के दो जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, एक मनरेगा मेठ, जेएसएलपीएस के एक एक्टिव सदस्य शामिल थे. प्रशिक्षक पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार ने योजनाओं के चयन की जानकारी दी. वहीं ग्राम को सशक्त बनाने के लिए गरीबी मुक्त, उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी, जल पर्याप्त, स्वच्छ और हरित, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन वाला गांव, महिला एवं बाल हितैषी समेत नौ विषयों पर योजना चयन समेत योजना चयन व सफल क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में चयनित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व जीपीएफटी दल के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है