बलबल नदी में दो महिला सहित तीन लोग बहे, दो शव बरामद
रविवार देर शाम मारंगलोइयां पंचायत अंतर्गत बलबल नदी को पार करने के दौरान तेज बहाव में दो महिलाएं, एक बच्चा और दर्जनों बकरा-बकरी बह गये.
बालूमाथ. रविवार देर शाम मारंगलोइयां पंचायत अंतर्गत बलबल नदी को पार करने के दौरान तेज बहाव में दो महिलाएं, एक बच्चा और दर्जनों बकरा-बकरी बह गये. दो महिला का शव सोमवार को मिला. एक महिला का शव घटनास्थल के करीब आठ किमी दूर महुआटोला तथा दूसरी महिला का शव पिपरवार थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार बालूमाथ के बिशुनपुर गांव निवासी बसंती देवी (50 वर्ष) पति स्व. मैनेजर उरांव, फूलो देवी (55 वर्ष) पति स्व. माड़ो उरांव व विवेक उरांव (12 वर्ष) पिता सिकनदेव उरांव समेत अन्य लोग अपने बकरा-बकरी को चराने बलबल नदी पार कर मारंगलोइयां गांव के जंगल में गये थे. शाम में सभी बिशुनपुर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी हीरो देवी, झालो देवी, सुनीता देवी व शकुंती देवी ने बताया कि नदी में कम पानी था. सोमे उरांव, सुनील उरांव, बालेश्वर उरांव, विनोद उरांव, लालमन उरांव, बसंती देवी, फूलो व विवेक उरांव अपने जानवरों के साथ नदी पार करने लगे. इसी बीच पानी का तेज बहाव आया. सभी लोग नदी में ही ऊंचे स्थान पर खड़े हो गये. पानी का बहाव इतना तेज था कि करीब दस फीट ऊपर पानी जाने लगा. सभी पानी में बह गये. तभी संजीत उरांव ने नदी में कूद कर अपने पिता सोमे उरांव व चाचा बालेश्वर उरांव को बचा लिया. सूचना मिलने पर बीडीओ सोमा उरांव व थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे. रात भर नदी के आसपास शव की तलाश की गयी. सोमवार की सुबह घटनास्थल से करीब आठ किमी दूर महुआटोला गांव के समीप फूलों देवी का शव बरामद हुआ. वहीं देर शाम बसंती देवी का शव पिपरवार थाना क्षेत्र में नदी किनारे मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है