चंदवा. एनएच-75 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग दुर्घटना में कुल तीन लोग घायल हो गये. लुकूइयां गांव के समीप साइकिल सवार एक स्कूली विद्यार्थी प्रभात कुमार पिता धनराज यादव को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में साइकिल सवार प्रभात के अलावा बाइक चालक सुरेंद्र गंझू पिता सुजीत गंझू (फुलटांड़, बोदा़) भी गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र को रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना स्थानीय ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के समीप घटी. यहां स्कूली विद्यार्थी प्रकाश उरांव पिता जयमंगल उरांव (किता) को दूसरे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में प्रकाश गंभीर हो गया. बाइक सवार भागने में सफल रहा. शरीर में कई स्थान पर उसे चोट आई है. चंदवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है