जेजेएमपी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

नेतरहाट एवं महुआडांड़ थाना क्षेत्र में संवेदकों को धमकाने एवं लेवी की मांग करने के मामले में नेतरहाट पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:32 PM
an image

महुआडांड़. नेतरहाट एवं महुआडांड़ थाना क्षेत्र में संवेदकों को धमकाने एवं लेवी की मांग करने के मामले में नेतरहाट पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में सतबरवा के कसियाडीह निवासी सुजीत कुमार उर्फ कुणाल, महुआडांड़ के फुलवार बगीचा निवासी शक्ति सिंह और दीपाटोली निवासी विकास कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं. नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की 21 नवंबर को नेतरहाट थाना क्षेत्र के गढ़बुढ़नी एवं लुरगुमी के संवेदक को धमकी देने, जेजेएमपी के नाम से लेवी की मांग करने एवं घर में तोड़फोड़ करने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया के निर्देश पर महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार एवं नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के साथ छापामारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से उक्त उग्रवादियों की ओर से क्षेत्र के कई ठेकेदारों को धमकी दी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version