बरवाडीह प्रखंड के तीन मध्य विद्यालय हुए अपग्रेड
झारखंड सरकार ने राज्य के 34 मध्य विद्यालय को अपग्रेड करते हुई उच्च विद्यालय में परिणत करने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसमें बरवाडीह प्रखंड का नावाडीह, हरातु व मंडल मध्य विद्यालय शामिल है.
बरवाडीह. झारखंड सरकार ने राज्य के 34 मध्य विद्यालय को अपग्रेड करते हुई उच्च विद्यालय में परिणत करने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसमें बरवाडीह प्रखंड का नावाडीह, हरातु व मंडल मध्य विद्यालय शामिल है. प्रखंड के चुंगरु पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने से इस पंचायत के बच्चों को मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानी होती थी. वहीं हरातु पंचायत में भी एक भी उच्च विद्यालय नहीं था. इस मामले पर शिक्षा विभाग ने चुंगरु पंचायत के मध्य विद्यालय नावाडीह, हरातु व मध्य विद्यालय मंडल को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है