22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन तीन नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लातेहार जिले के दोनों विधानसभा (मनिका और लातेहार) में 13 नवंबर को चुनाव होना है.

लातेहार. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लातेहार जिले के दोनों विधानसभा (मनिका और लातेहार) में 13 नवंबर को चुनाव होना है. इसके लिए शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी. पहले दिन लातेहार विधानसभा के लिए आजसू नेता श्रवण पासवान ने नामांकन पत्र खरीदा है. वहीं मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय से मनिका प्रखंड के जिप सदस्य बलवंत सिंह (पिता लक्ष्मण सिंह) व बरवाडीह के मुंडू निवासी विजय सिंह (पिता राजकमल सिंह) ने नामांकन पत्र खरीदा. नामांकन पत्र बिक्री को लेकर लातेहार व महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दोनों कार्यालय की बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. नामांकन पत्र की बिक्री को लेकर अनुमंडल कार्यालय में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लातेहार अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने बताया कि लातेहार विधानसभा के लिए एक व मनिका विधानसभा के लिए दो नामांकन पत्र की बिक्री हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें