कार पलटने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के समीप बुधवार को एक कार (जेएच01ईएक्स-5543) अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:06 PM
an image

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के समीप बुधवार को एक कार (जेएच01ईएक्स-5543) अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में चमातु, बालूमाथ निवासी खुशियाल साव, उनकी पत्नी सुनीता देवी व बेटी रानी कुमारी शामिल है. जानकारी के अनुसार उक्त लोग चमातु स्थित अपने घर से बालूमाथ जा रहे थे. इसी क्रम में कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया.

बाइक से गिरकर महिला घायल

बालूमाथ. रांची-चतरा मुख्य पथ पर बरनी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार बारियातू निवासी नुसरत खातून अपने पति अख्तर अंसारी के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान बरनी पेट्रोल पंप के समीप महिला का दुपट्टा बाइक की चक्के में फंस गया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ी. बालूमाथ सीएचसी में घायल महिला का प्राथमिक उपचार हुआ.

बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल

बरवाडीह. मेदनीनगर-बरवाडीह मुख्य सड़क पर धरधरी पुल के समीप बुधवार शाम हुई बाइक दुर्घटना में धर्मेंद्र (हुटार नावाडीह चैनपुर) व रमेश कुमार घायल हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेंद्र को पीएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया गया.

महिला को डंडे से मार कर घायल किया

बारियातू . थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंटी-हेसला गांव में बकरी चरा रही सविता देवी (पति संजय राम) को एक युवक ने डंडे से मारकर घायल कर दिया. घायल महिला का प्राथमिक उपचार बालूमाथ सीएचसी में हुआ. इसे लेकर महिला ने बारियातू थाना में बुधवार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला ने बताया कि वह सोमवार की सुबह बकरी चराने के लिए पास के टांड़ में गयी थी. वहां वह आम के पेड़ के नीचे बैठी थी. इसी दौरान गांव का ही मुकेश राम (पिता शंभु राम) वहां पहुंचा और डंडे से मारने लगा. मुझे अचानक कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद वह वहां से भाग गया. मैं वहां घंटों बेसुध पड़ी रही. इसके बाद मेरी बेटी अंजु देवी मुझे ढूंढ़ते हुए वहां पहुंची. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने मुझे सीएचसी पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version