11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार

हेरहंज पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

हेरहंज. हेरहंज पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. यह पुलिस के बड़ी कामयाबी बतायी जा रही है. गिरफ्तार उग्रवादियों में इचाक, बालूमाथ निवासी सबजोनल कमांडर रणविजय लोहरा उर्फ राकेश जी, हुम्बू, हाटाटोंगरी हेरहंज निवासी रूपेश कुमार राम व रेंची चंदवा निवासी धर्मेंद्र लोहरा के नाम शामिल हैं. तीनों को गिरफ्तार कर लातेहार कारा भेज दिया गया है. यह जानकारी सोमवार को हेरहंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने दी. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर 2024 को एक संवेदक द्वारा पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर राकेश जी के विरुद्ध लेवी मांगने और जान से मारने की धमकी देने संबंधित आवेदन दिया गया था. इसके विरुद्ध हेरहंज थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी थी. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली कि पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर रणविजय लोहरा उर्फ राकेश जी अपने कुछ साथियों के साथ हेरहंज थाना क्षेत्र में सक्रिय है. वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना के बाद हेरहंज थाना प्रभारी विक्रम कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. बालूमाथ-हेरहंज मुख्य पथ पर चिरू गांव स्थित मंगरदाहा नदी के समीप से तीन लोगोें को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे थाना क्षेत्र में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं में काम कर रहे संवेदकों से लेवी की मांग कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक बाइक, पीएलएफआई संगठन का बिना लिखा हुआ पर्चा, हस्तलिखित पर्चा व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. कांड के अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है. छापामारी टीम में एएसआइ सुबोध कुमार सिंह के अलावे थाना रिजर्व गार्ड व आईआरबी सैट-147 के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें