Loading election data...

अब तक 55,729 आवेदन आये, 18,511 ऑन द स्पॉट निष्पादित

जिले में आयोजित शिविर में अब तक 55,729 आये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:59 PM

लातेहार. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 30 सितंबर से शुरू हुआ उक्त शिविर 15 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत जिले के सभी 115 पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए आवेदन लिया जा रहा है. जिले में आयोजित शिविर में अब तक 55,729 आये हैं, जिसमें से 18,511 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जा चुका है. शेष आवेदनों की जांच के बाद निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है. जिले के प्रखंड़ाें में आयोजित होनेवाले शिविर के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके अलावा नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में शिविर का आयोजन कर शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्या का निष्पादन किया जा रहा है. सभी शिविर के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

योजनाओं की दी जा रही विस्तार से जानकारी

जिले के विभिन्न पंचायतों में सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती- साड़ी योजना, फूलो झानो आशीर्वाद सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version