आदिवासी भाइयों के चेहरों पर मुस्कान लाना है : रवि किशन

इंदिरा गांधी चौक पर सांसद रवि किशन व विधायक कल्पना सोरेन का काफिला जाम में फंसा

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:30 PM

चंदवा. भाजपा की पहल पर आयोजित परिवर्तन रैली में गोरखपुर के सांसद सह अभिनेता रवि किशन चंदवा पहुंचे. भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता व पूर्व विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएच-99 पर देवी मंडप भूसाड़ के समीप उनका स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने सुभाष चौक से रोड शो शुरू किया गया. लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए रवि किशन का काफिला इंदिरा गांधी चौक तक पहुंचा. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है. केंद्र के साथ मिलकर यहां डबल इंजन की सरकार बनानी है, ताकि विकास को आयाम मिल सके. आदिवासी भाइयों के चेहरों पर मुस्कान लाना है, बेरोजगारों को रोजगार देना है. नारी शक्ति के सम्मान में कार्य होना है. इसके लिए परिवर्तन जरूरी है.

20 मिनट तक इंदिरा गांधी चौक रहा जाम

रोड शो के दौरान रवि किशन लोगों को संबोधित कर रहे थे. उनका काफिला इंदिरा गांधी चौक पर पहुंचा था. ठीक इसी दौरान मंत्री बैजनाथ राम, बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह व विधायक कल्पना सोरेन का काफिला पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार से निकल रहा था. सड़क पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता जमे थे. दोनों काफिला पहुंचने से यहां जाम की स्थिति हो गयी. भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम व भाजपा के समर्थन में जमकर नरेबाजी कर रहे थे. कल्पना सोरेन का काफिला भी इस जाम में फंस गया. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन किया. करीब बीस मिनट यहां जाम की स्थिति बनी रही. इसके बाद पुलिस प्रशासन की सतर्कता व तत्परता से जाम हटाया गया. तब जाकर कल्पना सोरेन का काफिला बालूमाथ ही ओर जा पाया.

लव जिहाद व घुसपैठ को संरक्षण दे रही है झारखंड सरकार : रवि किशन

बालूमाथ. झारखंड सरकार आश्वासन देनेवाली सरकार है. यहां के युवक बेरोजगार है. अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं. वहीं गरीब और गरीब हो रहे हैं. झारखंड में कोयला, हीरा, लोहा सहित प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है, बावजूद इसके यहां के लोग गरीब है. उक्त बातें अभिनेता सह गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने कही. वे बुधवार को बालूमाथ के जोगियाडीह में आयोजित परिवर्तन यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में लव जिहाद व घुसपैठियों को सरकार संरक्षण दे रही है. बहन-बेटी की हत्या हो रही है. जात-पात के नाम पर वोट नहीं देकर हिंदू के नाम पर वोट दें. प्रत्येक हिंदू चुनाव के दिन वोट डालने के लिए अवश्य निकले. उन्होंने कहा कि बालूमाथ खूबसूरत स्थान है. आनेवाले दिनों में मैं यहां फिल्म की शूटिंग करूंगा. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का पैसा आनेवाले दिनों में किसी को नहीं मिलने जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व विधायक प्रकाश राम, मुकेश निरंजन सिन्हा, पंकज सिंह, अमलेश कुमार सिंह , राजधानी यादव, चेतलाल रामदास, संतोष यादव, त्रिवेणी साव, रामजतन साहू, सरोज देवी, रमेश राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के पहले टमटम टोला से छठ तलाब, बस स्टैंड, मुरपा मोड़ तक रोड शो हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version