आज 5,67,141 मतदाता डालेंगे वोट

चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लातेहार जिले के दोनों विधानसभा (मनिका और लातेहार) में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:36 PM

लातेहार. चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लातेहार जिले के दोनों विधानसभा (मनिका और लातेहार) में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के लोग 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले के दोनों विधानसभा में कुल 5,67,141 मतदाता व 679 मतदान केंद्र है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 3,06,838 मतदाता हैं, जिसमे पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 12074, जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के 2473 व 3639 दिव्यांग मतदाता है. वहीं मनिका विधानसभा क्षेत्र में 2,60,203 मतदाता हैं, जिसमे पहली बार वोट करने वाले 25646, जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के 4152 व 8066 दिव्यांग मतदाता हैं.

10 मतदान केंद्र की कमान महिलाओं के हाथ में

जिला प्रशासन ने इस बार जिले के 10 मतदान केंद्र की कमान महिला मतदान कर्मियों को सौंपा है. इन मतदान केंद्रों मे सिर्फ महिला मतदान कर्मी होगी, जिसमे अम्वाटीकर के दो, बुनियादी विद्यालय धर्मुपर, मध्य विद्यालय बाजार मे चार, अपग्रेड उच्च विद्यालय आश्रम तथा अपग्रेड उच्च विद्यालय करकट में दो मतदान केंद्र शामिल है. इन्हें आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है. इसके अलावा शहर के अपग्रेड उच्च विद्यालय चंदनडीह मतदान केंद्र संख्या 194 में पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) में पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे, जो चुनाव कार्य संपन्न करायेंगे. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय चंदवा मतदान केंद्र संख्या 319 तथा प्राथमिक विद्यालय हरिजनटोला मतदान केंद्र संख्या 113 की जिम्मेवारी युवा मतदान कर्मियों को दी गयी है. जिला प्रशासन ने इन सभी मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया है. कई मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जिसमें चुनाव आयोग का मतदान से संबंधित स्लोगन लिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version