19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन माह की पहली सोमवारी आज

पहाड़ी शिव मंदिर व बाजारटांड़ शिव मंदिर में विशेष तैयारी

लातेहार. आज सावन माह की पहली सोमवारी है. सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले के सभी शिवालयों में पुजारियों द्वारा पूजा-पाठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाजारटांड़ और बरवाडीह प्रखंड के पहाड़ी शिव मंदिर में सावन माह में विशेष पूजा होती है. प्रत्येक सोमवारी को संगीत की धुन पर रुद्राभिषेक होता है. दोनों मंदिरों में सावन माह को लेकर आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पहली सोमवार को लेकर शहर के बाजारटांड़ में स्थानीय युवकों तथा पुरोहितों की देखरेख में पूजा करायी जायेगी. सोमवारी पर होनेवाली भीड़ को देखते हुए यहां महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा सोमेश्वर साई मंदिर, स्टेशन शिव मंदिर व बिजली कार्यालय स्थित शिव मंदिर में भी पहली सोमवारी की तैयारी कर ली गयी है. इसके अलावा मनिका प्रखंड के दो मुहान नदी में श्रद्धालु प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं.

सज-धज कर शिवालय तैयार, आज होगा भोले बाबा का जलाभिषेक

चंदवा़ सावन माह की शुरुआत आज से हो रही है. पहले दिन ही सोमवार होने के कारण शिव भक्तों में उत्साह का माहौल है. सावन की तैयारी को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों के सभी शिवालयों को सजाया-संवारा गया है. नगर ग्राम स्थित मां भगवती मंदिर परिसर स्थित शिवालय, बुध बाजार स्थित शिवालय, थाना टोली स्थित शिव मंदिर, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, अलौदिया गांव स्थित गुलायची धाम, श्री राम चौक स्थित शिव मंदिर, गायत्री मंदिर स्थित महाकाल मंदिर, शनि मंदिर परिसर स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालय में सोमवारी को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. सोमवार की सुबह गुलायची धाम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवनद पहुंचेंगे. वहां से जल लेकर भोले बाबा का जयघोष करते पैदल की गुलायची धाम पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे. शाम में सभी शिवालय व देवालय में भजन-कीर्तन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें