Loading election data...

आवेदन में त्रुटि दूर कराने का आज अंतिम दिन

पिछले चार दिन से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं व युवतियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:51 PM

चंदवा. पिछले चार दिन से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं व युवतियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहीं हैं. आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति कार्यालय में जमा करने की होड़ मची है. बताते चले की प्रखंड से बड़ी मात्रा में महिलाओं व युवतियों ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भरा था. कुछ त्रुटि रह जाने के कारण प्रखंड की 6115 आवेदनकर्ता का डाटा फेल हो गया. इस वजह से ऐसे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में उक्त सम्मान राशि की पहली किस्त नहीं आयी थी. सूत्रों की माने तो कई स्थानों पर छायाप्रति का स्पष्ट नहीं होना, इंट्री करनेवाले द्वारा भूलवश गलत इंट्री कर देने व कुछ बैंक की लापरवाही के कारण आवेदनकर्ताओं के आवेदन में त्रुटि रह गयी है. इसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा दो दिनों का समय तय किया गया है. जिन्हें सम्मान राशि नहीं मिल पायी है, वे अपना आधार व बैंक पासबुक की छायाप्रति कार्यालय में जमा कर रहीं हैं. मंगलवार को त्रुटि सुधार का अंतिम दिन है. बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि सभी त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार का कार्य जारी है. सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को इस कार्य में लगाया गया है. मंगलवार तक अधिक से अधिक आवेदन की त्रुटि दूर कर प्रक्रिया में लाने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version