स्वयं सेवकों ने रक्षा सूत्र बांधकर लिया देश सेवा का संकल्प
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सोमवार की सुबह खेल स्टेडियम परिसर में रक्षा बंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया.
चंदवा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सोमवार की सुबह खेल स्टेडियम परिसर में रक्षा बंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में बारी-बारी से सभी लोगों ने रक्षा सूत्र बांधकर देश सेवा का संकल्प लिया. अतिथि नरेश प्रसाद गुप्ता व महेंद्र अग्रवाल कहा कि किसी भी अनुष्ठान के बाद रक्षा सूत्र बांधकर लोगों की रक्षा का संकल्प कराया जाता है. आरएसएस में भी रक्षा बंधन उत्सव मनाने का यही भाव है कि लोग अपनी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार समाज की रक्षा का संकल्प ले. संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार ने हिंदू समाज में समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से इस उत्सव को मनाने का निर्णय लिया था. कार्यक्रम में दिनेश प्रसाद, जयेश कुमार वरू, हरि सिंघल, राजेश चंद्र पांडेय, सौरभ पांडेय, प्रेरणा कुमारी, आदित्य कुमार, पप्पू सिंह, सीताराम, मोहनीश कुमार, गोपाल जायसवाल, शिखा कुमारी, रिया कुमारी, डॉ अनिल कुमार, नरेंद्र अग्रवाल, अनुराग समेत अन्य स्वयं सेवक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है