चंदवा. सरोज नगर में संचालित बाल सृष्टि उच्च विद्यालय की पहल पर गणतंत्र दिवस के पूर्व शनिवार की सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गयी. करीब सौ मीटर से अधिक लंबाई के तिरंगा के साथ बच्चे कतारबद्ध होकर निकले थे, जिससे शहर में आकर्षक नजारा देखने को मिला. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य मनोज सिंह कर रहे थेे. उनके साथ राजेश चंद्र पांडेय, नवलकिशोर अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे. तिरंगा यात्रा विद्यालय से निकलकर बुध बाजार होते हुए नेताजी सुभाष चौक तक गयी. यहां से मेन रोड होते इंदिरा गांधी चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची. तिरंगा यात्रा में शामिल शिक्षक व विद्यार्थी भारत माता की जय, वंदे मातरम समेत वीर महापुरुषों की जयघोष कर रहे थे. बच्चे अपने हाथों में तिरंगा व भारत माता के चित्र लेकर चल रहे थे. तिरंगा की लंबाई के कारण यह नजारा काफी आकर्षक था. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है