संत जोसफ प्लस टू विद्यालय के बच्चों का अव्वल प्रदर्शन

53वां चक्रव्यूह-2024 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15-16 नवंबर को रांची स्थित खेलगांव स्टेडियम में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 5:40 PM
an image

महुआडांड़. 53वां चक्रव्यूह-2024 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15-16 नवंबर को रांची स्थित खेलगांव स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता में दुमका, हजारीबाग, एमपी और रांची जेसुइट धर्मप्रांत के 23 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें संत जोसफ प्लस टू उच्च विद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए 26 पदक हासिल किया. अभिजीत कुजूर ने 400 और 800 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीता. सीम एक्का ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक व रवींद्र आइंद ने हाई जंप में रजत पदक जीता है. अमिता केरकेट्टा ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. जूनियर बालिका वर्ग में निशु केरकेट्टा ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक और 1000 रुपया नकद पुरस्कार जीता. छात्रों वर्ग ने कुल 10 और छात्राओं ने 16 पदक जीता है. इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर दिलीप एक्का ने सभी विजेताओं को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version