स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, चार घायल

थाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्सी पुल के पास गुरुवार की देर शाम सुग्गा बांध की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:43 PM

महुआडांड़.

थाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्सी पुल के पास गुरुवार की देर शाम सुग्गा बांध की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे के बाद ट्रैक्टर पुल के नीचे जा गिरा, जिससे चार लोग घायल हो गये. घायलों में तंबाटोली के सरनाडीह निवासी सुरेश्वर लोहरा, गुमला के बरकड्डा डुमारी निवासी सचिन मुंडा, नेतरहाट निवासी शंकर गोप और दीपक मिंज शामिल हैं. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सचिन मुंडा, शंकर गोप और दीपक मिंज की हालत को गंभीर देख उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version