खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलटा, एक घायल, रेफर

खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलटा, एक घायल, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2020 5:59 AM

बालूमाथ : थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में शुक्रवार को खेती कार्य के दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें किसान निशांत उरांव (पिता- जगेश्वर उरांव) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार निशांत शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर से अपना खेत जोत रहा था. इस क्रम में ट्रैक्टर का पहिया खेत की मेढ़ पर चढ़ गया.

इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके नीचे निशांत दब गया. मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से युवक को वाहन के नीचे से बाहर निकाला गया. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया.

घटना में किसान का दायां हाथ टूट गया है. शरीर में कई हिस्से पर चोट लगी है. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए निशांत को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version