लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के थाना चौक के आसपास बुधवार को कई दुकानों के ट्रेड लाइसेंस की जांच की गयी. इस दौरान आठ हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. चेकिंग अभियान के दौरान हाई फैशन, आइएस कंप्यूटर प्रेस, राजेश फल दुकान, हिंद वॉच व सोनू वस्त्रालय समेत अन्य प्रतिष्ठानों के ट्रेड लाइसेंस की जांच हुई. अभियान में नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा, स्पैरो टीम लीडर आदित्य कुमार व टीसी बिरसा उरांव शामिल थे. नगर प्रबंधक ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में दुकान लगाने वाले सभी को ट्रेड लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, इसलिए सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों से अनुरोध है कि नगर पंचायत कार्यालय में आकर अपने-अपने ट्रेड लाइसेंस का नवीकरण करा लें. उन्होंने कहा कि जिन दुकानों का ट्रेड लाइसेंस नहीं है, वैसे दुकान ट्रेड लाइसेंस बनवा लें. ट्रेड लाइसेंस नहीं मिलने पर संबंधित दुकान को सील करते हुए जुर्माना लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है