14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राइ संस्था ने विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि में शनिवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) के सौजन्य से सुधींद्रनाथ मॉलीना मुखर्जी सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा टेलीफोन उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मनिका. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि में शनिवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) के सौजन्य से सुधींद्रनाथ मॉलीना मुखर्जी सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा टेलीफोन उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को मूल्य बाधित सेवाएं (भीएएस), अनचाहे वाणिज्य संचार (यूसीसी), मोबाइल नंबर पोट सिटी (एमएनपी) व डेटा सेवाओं की टैरिफ से संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही ट्राइ संस्था द्वारा उपभोक्ता हित में जारी ट्राइ माई स्पीड ऐप, ट्राइ माई कॉल ऐप व ट्राइ डीएनडी ऐप के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके अलावा आज के समय में चल रही साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे इसकी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मृगेंद्र नारायण सिंह, ट्रस्ट के प्रदीप मुखर्जी, पन्नालाल राम, शिक्षक राजकुमार बड़ाइक व अवनिक मिश्रा उपस्थित थे.

विज्ञान सप्ताह के तहत विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को विज्ञान सप्ताह के तहत विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेंद्र राम ने की. विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हुए. छठी कक्षा के लिए आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं के ग्रुप ने प्रथम व छात्रों के ग्रुप ने द्वितीय, सातवीं कक्षा में छात्रों ने प्रथम, छात्राओं ने द्वितीय तथा आठवीं कक्षा में छात्राओं ने प्रथम व छात्रों के ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर शशि कुमार सिंह, वीणा देवी, लक्ष्मण राम, नीतीश कुमार, खुशबू कुमारी, मधुबाला कुमारी, लक्ष्मी मंडल, वंदना सिन्हा आदि मौजूद थे.

स्कूलों में तीन दिन तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक हुई. मौके पर बताया गया कि 10 से 25 अगस्त तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी और सहिया के घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलायेंगे. इसके बाद तीन दिन तक विद्यालय में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जयंत लकड़ा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है. बैठक में उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, बीपीएम ओम प्रकाश गुप्ता सहित सभी पंचायत के मुखिया व शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें