झारखंड : लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर कूदने से चार यात्रियों की मौत

लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर कई यात्री कूद गये. जिस कारण वे एक मालगाड़ी की चपेट में आ गये. जिससे चार लोगों की मौत हो गयी.

By Sameer Oraon | June 14, 2024 10:21 PM

लातेहार : लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर कई यात्री कूद गये. इस कारण वे एक मालगाड़ी की चपेट में आ गये. इससे चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि घायल बच्चे को रिम्स रेफर कर दिया गया है. ये घटना कुमंडीह स्टेशन के पास की है. हादसे के कारण स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रुकी रही. खबर मिलते ही पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

ट्रेन में आग लगने की किसी ने फैला दी अफवाह

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन में सवार किसी यात्री ने आग लगने की अफवाह फैला दी. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. कई लोग डर के मारे ट्रेन से उतर कर भागने लगे. इस दौरान कुछ लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये. जिससे चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

झारखंड : लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर कूदने से चार यात्रियों की मौत 2

Also Read: Jharkhand News: लातेहार के चंदवा में झामुमो नेता के भाई का शव पुल के नीचे नग्न अवस्था में मिला

ट्रेन दुर्घटना के बाद हरकत में आए रेलवे अधिकारी

हालांकि, इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. इधर जैसे ही लातेहार प्रशासन को इसकी सूचना मिली सभी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. सभी शवों को उसी ट्रेन से डाल्टनगंज ले जाया गया. जबकि घायल बच्चे का सदर अस्पताल लातेहार में इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. जबकि, स्टेशन में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गयी है. रेलवे अधिकारी इस ट्रेन दुर्घटना के बाद हरकत में आ गये हैं और मौके पर रवाना हो गये. वहीं, रेलवे पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये है. दूसरी तरफ स्टेशन में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटे तक रूकी रही. जिससे यात्रा परेशान हो गये.

Also Read: लातेहार में रिजर्व वायर में नहाने गए छह वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Next Article

Exit mobile version