बेतला में पुटूस से आकर्षक हैंडीक्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण शुरू
पलामू टाइगर रिजर्व में सैकड़ों वर्ग किलोमीटर में फैले पुटूस (लैंटाना) से निजात पाने के लिए पीटीआर प्रबंधन ने इससे हैंडीक्राफ्ट बनाने के लिए रविवार से प्रशिक्षण शुरू कर दिया है.
बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व में सैकड़ों वर्ग किलोमीटर में फैले पुटूस (लैंटाना) से निजात पाने के लिए पीटीआर प्रबंधन ने इससे हैंडीक्राफ्ट बनाने के लिए रविवार से प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. उद्घाटन डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने किया. बेतला नेशनल पार्क के एनआइसी में बेतला सहित आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले दो दर्जन से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बांस अथवा लकड़ी से जिस तरह से अलग-अलग प्रकार का हैंडीक्राफ्ट तैयार होता है, उसी प्रकार पुटूस से भी तरह-तरह की वस्तुएं तैयार की जायेंगी. प्रशिक्षण के पहले चरण में एक्सपर्ट संदीप ने बांस के हैंडीक्राफ्ट तैयार करनेवालों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया. उन्होंने बताया कि पुटूस पूरे पलामू टाइगर रिजर्व के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं, जिसका उपयोग नहीं के बराबर है. जानवर भी इसके पत्तों को नहीं खाते हैं. चारों ओर फैले पुटूस को खत्म करने तथा जंगल से जुड़े लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से वन विभाग ने इस की शुरुआत की गयी है. पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने बताया कि पुटूस से कई तरह के हैंडीक्राफ्ट तैयार किये जा सकते हैं, जिसे स्थानीय बाजार के अलावा देश-विदेश से आनेवाले पर्यटकों को भी बेचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि पहले फेज में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं दूसरे फेज में एडवांस ट्रेनिंग दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है