राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम
जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तेलहन योजना के अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लातेहार. जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तेलहन योजना के अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तेलहन दलहन एवं मोटे अनाज योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने रबी फसलों में लगनेवाले कीड़ों को समाप्त करने के टिप्स दिये. कृषि वैज्ञानिक एसपी सिंह ने समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी दी. जिला परामर्शी बलवीर सिंह एवं आत्मा के उप-परियोजना निदेशक सविता उरांव ने फसलों के पोषक तत्वों की कमी के लक्षण एवं उनके उपाय के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही ऑर्गेनिक खेती के बारे में बताया. मौके पर राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार विद्याधर सिंह मुंडा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पांडेय, रामनाथ यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, सपना कुमारी समेत कई एटीएम, बीटीएम समेत कई जनसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है