सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किया संदेश

जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए संदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:14 PM

लातेहार. जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग ने लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए संदेश जारी किया है. इसमें सड़क सुरक्षा एवं वाहन परिचालन के लिए 10 स्वर्णिम नियम बताये गये हैं. इस संदेश में गाड़ी धीमी करने, अनियंत्रित जेब्रा क्रॉसिंग पर पहले पैदल यात्रियों को सड़क पार करने देने, सीट बेल्ट बांधने, यातायात के नियमों और चिह्न का पालन करने, गति सीमा का पालन करने समेत अन्य नियमों का पालन करने को कहा गया है. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, हेलमेट का उपयोग, वाहन सुरक्षित ढंग से न चलाने, दूसरों का ध्यान रखने आदि के संदेश भी दिये गये हैं. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार नशे में वाहन चलाना, गति सीमा का उल्लंघन करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, ओवरलोडिंग जैसे दंडनीय अपराध नहीं करने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version