आंधी से बेतला-गारू मार्ग पर पेड़ गिरा, आवागमन बाधित

सोमवार दोपहर दो बजे के करीब आयी आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गये. बेतला-गारू मार्ग पर स्थित रेस्टहाउस के समीप सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:28 PM

बेतला.

सोमवार दोपहर दो बजे के करीब आयी आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गये. बेतला-गारू मार्ग पर स्थित रेस्टहाउस के समीप सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया. नेतरहाट से बेतला घूमने जा रहे कोलकाता के पर्यटकों के तीन वाहन वहां फंस गये. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सड़क से पेड़ हटा कर आवागमन चालू कराया. इधर, आंधी के साथ आयी हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से हीट वेव का असर बेतला क्षेत्र में भी बना हुआ है. लू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं दर्जनों लोग बीमार हैं.

महुआडांड़.

एक ओर जहां सोमवार दोपहर आंधी के साथ हुई बारिश भीषण गर्मी से परेशान प्रखंड के लोगों के लिए राहत लेकर आयी. वहीं दूसरी ओर आंधी की वजह से रामपुर नदी पर बने पुल के पास एक विशाल आम का पेड़ सड़क पर गिरा गया, जिससे रांची-नेतरहाट मुख्य सड़क जाम हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची वनविभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से पेड़ को सड़क से हटा कर आवागमन चालू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version