Loading election data...

सीसीएल सतर्कता जागरूकता के तहत चलाया गया पौधरोपण अभियान

सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियांखांड़ कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जयप्रकाश रावत व कर्मियों के नेतृत्व में रविवार को पौधरोपण अभियान शुरू हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:10 PM

बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियांखांड़ कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जयप्रकाश रावत व कर्मियों के नेतृत्व में रविवार को पौधरोपण अभियान शुरू हुआ. लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिला कर अभियान की शुरुआत की गयी. इसके बाद तेतरियांखांड़ कोलियरी परिसर में 25 पौधे लगाये गये. साथ ही पौधों का वितरण किया गया. मौके पर परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण को संरक्षित करने की जरूरत है. जंगल है तो ही हम हैं, इसलिए हर लोग पौधे जरूर लगायें और उन्हें बचायें. इस अवसर पर रजहरा क्षेत्र के जेनरल मैनेजर मनीष कुमार, रजहरा क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर वांगलापुडी आदम, कमर फहीम, ओसीपी मैनेजर राकेश बहेरा, धीरज कुमार, सौरभ कुमार झा, निखिल कुमार, हामिद इस्माइल, विस्थापित नेता गिरधारी यादव, यूनियन लीडर सुखरा भगत, यूनियन लीडर जलील अंसारी, यूनियन लीडर बिनोद मिस्त्री, यूनियन लीडर कमल किशोर मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version