वन क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही है पेड़ों की कटाई

इन दिनों प्रखंड के वन क्षेत्र में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई व लकड़ी की तस्करी हो रही है. बचरा, कटई टोला, मतकोमा, करमा, चुंबा सहित कई इलाकों में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 8:40 PM

बारियातू. इन दिनों प्रखंड के वन क्षेत्र में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई व लकड़ी की तस्करी हो रही है. बचरा, कटई टोला, मतकोमा, करमा, चुंबा सहित कई इलाकों में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं. जंगल से पेड़ों को काट कर महंगे दाम पर बेचा जा रहा है. डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बचरा से डाढ़ा जानेवाली सड़क के समीप नहर किनारे तस्करों ने कई पेड़ों को काट कर गिरा दिया है. ज्ञात हो कि वनों की सुरक्षा के लिए वनरक्षी, वनपाल के अलावे गांव में वन रक्षा समिति बनायी गयी है. बावजूद इसके पेड़ों की कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में पूछने पर प्रभारी रेंजर नंदकुमार मेहता ने बताया कि जंगल में पेड़ की कटाई के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है. विभाग के लोग बारियातू में भी रहते हैं. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version