सड़क निर्माण में पेड़-पौधे को हो रहा नुकसान
. पेड़-पौधों की जड़ के समीप से ही मिट्टी काट-काटकर सड़क के ऊपर बिछायी जा रही है.
चंदवा. इन दिनों मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत हुटाप पंचायत में सड़क का निर्माण चल रहा है. उक्त निर्माण में सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. पेड़-पौधों की जड़ के समीप से ही मिट्टी काट-काटकर सड़क के ऊपर बिछायी जा रही है. ऐसे में बारिश होने पर पेड़ों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इतना ही नहीं मिट्टी काटने के दौरान कई बड़े पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया है. बताते चले कि उक्त निर्माण कार्य एनएच-75 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगलदाहा नदी पुल से हुटाप पंचायत के भदईटांड़-तुरवा गांव तक किया जाना है. संवेदक मनतशा कंस्ट्रक्शन है. इसका शिलान्यास आचार संहिता लगने से महज एक दिन पूर्व विधायक बैजनाथ राम ने किया था. उक्त पेड़-पौधे वन विभाग क्षेत्र अंतर्गत आते हैं, बावजूद इसके विभाग मौन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है