आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति बाधित
शनिवार दोपहर एक बजे आयी आंधी-बारिश से धर्मपुर रोड में एक पेड़ गिर गया, जिससे बाइपास रोड पर दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही. सड़क पर पेड़ गिरने की वजह से रांची से मेदनीनगर और मेदनीनगर से रांची जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को शहर से होकर गुजरना पड़ा.
लातेहार. शनिवार दोपहर एक बजे आयी आंधी-बारिश से धर्मपुर रोड में एक पेड़ गिर गया, जिससे बाइपास रोड पर दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही. सड़क पर पेड़ गिरने की वजह से रांची से मेदनीनगर और मेदनीनगर से रांची जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को शहर से होकर गुजरना पड़ा. आंधी की वजह से कई अन्य जगहों से भी पेड़, बिजली का खंभा व तार टूटने की सूचना है. सदर प्रखंड अंतर्गत पांडेयपुरा पंचायत के बुचिढ़ादी गांव में पेड़ गिरने से उसके नीचे दब कर एक भैंस के बच्चे की मौत हो गयी. वहीं एक भैंस घायल हो गयी. आंधी के बाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर राहत कार्य चलाया गया. रोड पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया. इसके बाद सड़क यातायात सामान्य हुआ. बिजली विभाग के कर्मी भी क्षतिग्रस्त बिजली के खंभाें व तारों को दुरुस्त करने में जुटे रहे. समाचार लिखे जाने तक लातेहार में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. गारू. प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार दोपहर आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. बारिश की वजह से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं गारू-महुआडांड मेदिनीनगर मार्ग पर जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ. आंधी-बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है