लातेहार. जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्धाटन उपायुक्त गरिमा सिंह व वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विश्व भर के आदिवासी समाज में जागरूकता और उनके अधिकारों की सुरक्षा को प्रेरित करने के उद्देश्य से नौ अगस्त को विश्व आदि दिवस मनाया जाता है. आदिवासी और प्रकृति एक-दूसरे के पूरक हैं. आदिवासी समाज हमारे पर्यावरण के मुख्य संरक्षक हैं. हमें पर्यावरण संरक्षण व अपनी संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हम सभी को एकजुटता के साथ मिलजुल कर समाज के उत्थान और विकास के बारे में सोचने की आवश्यकता है. उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व युवाओं से आदिवासी संस्कृति को संरक्षित कर और आगे ले जाने तथा समाज से कुरीतियां को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासी समूह के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इस दौरान छऊ नृत्य, पाइका नृत्य व आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया. साथ ही कई लोगों को वनपट्टा बांटा गया. कार्यक्रम का संचालन आशीष टैगोर ने किया. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिप सदस्य विनाेद उरांव, एसी रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, डीटीओ सुरेंद्र कुमार, नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, विवेक मिश्रा सहित कई अधिकारी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है