खुखड़ी बेच अच्छी कमाई कर रहीं हैं आदिवासी महिलाएं
प्रखंड मुख्यालय के बाजार में खुखड़ी (मशरूम) 200 रुपये किलो बिक रही है. बारिश के मौसम में आदिवासी समुदाय की महिलाएं खुखड़ी बेच कर अच्छी कमाई करती हैं.
महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय के बाजार में खुखड़ी (मशरूम) 200 रुपये किलो बिक रही है. बारिश के मौसम में आदिवासी समुदाय की महिलाएं खुखड़ी बेच कर अच्छी कमाई करती हैं. खुखड़ी बेचने आयी महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष खुखड़ी की उपज अच्छी हुई है. पीटीआर के जंगल में खुखड़ी बड़े पैमाने पर उगती है. संगीता देवी ने बताया कि खुखड़ी बेच कर धान खेती के लिए दवा, खाद सहित अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं. खुखड़ी बांस के बखार (जड़ के पास) में पायी जाती है. बारेसांड-गारू क्षेत्र के पीटीआर के जंगल में खुखड़ी का पैदावार अधिक होती है. जानवरों के खतरे नजरअंदाज कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार खुखड़ी लाने के लिए सूर्योदय से पहले ही जंगल निकल जाते हैं. महिलाएं बताती हैं कि लगभग 10 किलोमीटर तक जंगल के अंदर जाना पड़ता है, तब जाकर खुखड़ी मिलती है. खुखड़ी खाने के शौकीन आदिवासी समुदाय के लोग गुमला व छत्तीसगढ़ क्षेत्र से पीटीआर के जंगल में खुखड़ी चुनने आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है