पुलवामा के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को रामरतन भवन में मो अलाउद्दीन पप्पू की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:19 PM
an image

चंदवा. झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को रामरतन भवन में मो अलाउद्दीन पप्पू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि पुलवामा घटना हमारे देश की संप्रभुता और वीर जवानों पर एक कायरतापूर्ण हमला था. 14 फरवरी 2019 का दिन भारतीयों के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि दर्द, आक्रोश और बलिदान की गाथा बन चुकी है. आतंकियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सैनिकों से भरी बस से टकरा दिया था, जिससे भीषण विस्फोट हुआ. यह हमला हमें सबक देता है कि सेवा और सुरक्षा बलों का सम्मान करना पहला कर्तव्य है. देश के सैनिक घर परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं. हमें हमेशा उनके बलिदानों को याद रखने की जरूरत है. बैठक में सुरेश बास्पति, राजेंद्र तुरी, अनिल उरांव, बालेश्वर उरांव, मुकेश उरांव, रिंकू कुमार, दीपक उरांव, रवींद्र गंझू, पंचू बैठा, दीवाली गंझू कुलदेव लोहार, धनेश्वर उरांव, शिबू गंझू, गुड्डू अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version