18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में अवैध कोयला लदा ट्रक व डोडा बरामद

बारियातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाते हुए तीन अलग-अलग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बारियातू. बारियातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाते हुए तीन अलग-अलग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अवैध शराब व कोयला लदे वाहन जब्त किया है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के बाद बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. सबसे पहले डाकादिरी गांव में छापामारी की गयी, जहां से लल्लू यादव के खेत में बने मचान से एक बोरे में करीब सात किलो डोडा बरामद किया गया. इसे लेकर कांड संख्या 66/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद फुलसू गांव स्थित विजय साव की किराना दुकान व घर में छापेमारी की गयी. पुलिस को देख विजय साव फरार हो गया. छापामारी दल ने घर से विभिन्न ब्रांड की 45 बोतल बीयर जब्त की. इसे लेकर थाना में कांड संख्या 67/24 दर्ज किया गया. वहीं बुधवार की रात तेतरियाखांड़ कोलियरी से कोयला लोड कर एक वाहन (जेएच-19बी-5203) बारियातू थाना चेकपोस्ट होते चतरा कि ओर तेजी से जा रहा था. चेकिंग प्वाइंट पर ट्रक को रुकने का इशारा करने पर चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. इसके बाद पीछा कर थाना गेट के समीप पुलिस ने वाहन को पकड़ा. इसके बाद चंदवा के दुबी निवासी चालक सुधीर यादव (पिता- बालेश्वर यादव) को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया. छापामारी में अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी शंकर, भूपेंद्र कुमार सिंह, मंगत राय मुंडू, त्रिपुरारी सिंह, उपेंद्र पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें