ट्रक चालक ने मजदूरों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग गांव निवासी ऐतवा परहिया ने लातेहार थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूएस गोदाम में कार्यरत कई मजदूरों पर उससे रंगदारी मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
लातेहार. चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग गांव निवासी ऐतवा परहिया ने लातेहार थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूएस गोदाम में कार्यरत कई मजदूरों पर उससे रंगदारी मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सदर थाना में आवेदन दिया है. ऐतवा पहिरया ने बताया कि वे राशन परिवहन करनेवाले एक ट्रक (जेएच-14सी- 0256) के चालक हैं और पीडब्ल्यूएस गोदाम से राशन लेकर विभिन्न प्रखंडों में पहुंचाने का काम करते हैं. 22 अक्तूबर की सुबह दस बजे उन्होंने रोज की भांति अपने ट्रक को उक्त गोदाम के गेट पर लगाया था. इतने में लाठी, डंडा व हुक से लैस 30-40 मजदूर वहां पहुंचे और पांच सौ रुपये मांगने लगे. मजदूरों ने कहा कि कि बिना पैसा दिये ट्रक गोदाम में नहीं घुसेगा. बाद में दोपहर 12 बजे गोदाम इंचार्ज आनंद कुमार व लिफ्टिंग इंचार्ज गिरवर राम के कहने पर उन्होंने ट्रक को गोदाम के अंदर घुसा दिया. इस दौरान मजदूर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. उन्होंने अनिल यादव, रामटहल यादव, चरका यादव, कमलेश यादव, संजय यादव, गुड्डू यादव और विनोद यादव पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि मजदूरों का सरदार प्रकाश यादव मजदूरों को मारपीट करने के लिए उकसा रहा था. वह अपना ट्रक छोड़ कर किसी प्रकार जान बचा कर वहां से भागा. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
हादसे में हाइवा चालक घायल
बालूमाथ. रांची-चतरा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के समीप एक हाइवा अपने आगे चल रहे एक अन्य हाइवा से टकरा गया. हादसे में टक्कर मारने वाले हाइवे का चालक सोनू कुमार (ग्राम फुलसु) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार लातेहार थाना क्षेत्र स्थित तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर दोनों हाइवा बालूमाथ के कुशमाही रेलवे कोयला साइडिंग गये थे. खाली कर लौटने के दौरान उक्त हादसा हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है